Monday, July 19, 2021

कांवड़ यात्रा प्रतिबंध - उत्तराखंड सरकार Kanwar travel ban - Government of Uttarakhand

  

हरिद्वार में प्रवेश किया तो, कानून के तहत होगी कार्रवाई और 14 दिन तक रहना पड़ेगा कोरेन्टाइन में


ये खबर 18 जुलाई 2021 की है और तारीख इसलिए बता रहे हैं, की आप सावधान रहें और हरिद्वार जाने से बचें

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते उत्तराखंड में इस साल कावड़ यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के मद्देनजर फैसला लिया गया है

अगर कोई कावड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा जाएगा
प्रशासन ने बताया कि बिजनौर-हरिद्वार की सीमा चिड़ियापुर में शनिवार को दोनों राज्यों के  संबंध में समिति की बैठक हुई बैठक के दौरान उत्तराखंड में कावड़ यात्रा प्रभारी मंत्री को देखते हुए में यह फैसला लिया गया है

हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को घुसने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि के नजीबाबाद तहसील और हरिद्वार के बीच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कि अगर कोई कावड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है तो उसे हरिद्वार में 14 दिन के कोरेन्टाइन में अलग रखा जाएगा

प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान हर की पौड़ी सील रहेगी, इस बीच बिजनौर प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा पुराना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक निकाली जाएगी

हम भी आपसे यही विनम्र निवेदन करते हैं कि प्रशासन की बातें माने और अपनी मनमानी ना करें। कोरोना बीमारी है, जिसका हम सबको और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए यह करना है। बीमारी किसी को भी नहीं देखेगी, चाहे वह कोई भी हो

यह खबर आपको जो हमने बताई है, वह कैसी लगी कृपया जरूर बताएं

हमारी न्यूज़ समाचार आपको कैसे लगते हैं, इस खबर पर आपको क्या कहना है और आपको ये  खबर कैसी लगी, हमें और हमारे चैनल को आप की सभी बातों का जवाब के लिए पूरा-पूरा हम इंतजार करते हैं।
हम चाहेंगे कि आपको दिल से जवाब दें खबर अच्छी लगे तो ज्यादा शेयर करें
जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम

 

If you enter Haridwar, action will be taken under the law and you will have to stay in quarantine for 14 days.
 
This news is of 18th July 2021 and the date is being told so that you should be careful and avoid going to Haridwar.
The decision has been taken in view of not allowing Kavad Yatra in Uttarakhand this year due to the global pandemic of Corona.
If any Kavad traveler enters Haridwar, then action will be taken against him under the Disaster Management Act and he will be kept in Quarantine for 14 days. The administration said that this decision has been taken in view of the minister in charge of Kavad Yatra in Uttarakhand during the meeting of the committee regarding both the states on Saturday at Chidiyapur border of Bijnor-Haridwar.
The border of both the states will be monitored to prevent Kanwar pilgrims from entering Haridwar, it has also been decided in the meeting that CCTV cameras will be installed between Najibabad tehsil and Haridwar.
 
Haridwar administration told that if any Kavad traveler enters in violation of the order, then he will be kept in separate quarantine for 14 days in Haridwar. 
 
The administration told that Har ki Pauri will be sealed during the yatra, meanwhile, the Bijnor administration told that the Kavad Yatra in Uttar Pradesh will be taken out symbolically following the old virus guidelines. 
 
We also humbly request you to obey the words of the administration and do not do your own arbitrariness. Corona is a disease, which we all have to do while taking care of our family. Illness will not see anyone, no matter what How did you like this news that we have told you, 
 
please do tell How do you like our news news, what do you have to say on this news and how did you like this news, we and our channel completely wait for the answer of all your things.
 
We would like you to answer from the heart, if you like the news, then share more
Jai Hind, Jai Bharat, Vande Mataram

No comments:

Post a Comment