Friday, July 23, 2021

पेगासस | पेगासस स्पाइवेयर | पेगासस सॉफ्टवेयर | पेगासस समाचार भारत | पेगासस इंडिया | पेगासस समाचार

pegasus | pegasus spyware | pegasus software | pegasus news india | pegasus india | pegasus news

 




Hello friends, what we are going to tell you is technical software. 

This is the world's most powerful spy software Israeli technology has prepared this spy software It is one of the most dangerous spy software in the world, which spy on both Android and iOS devices. 

You should know this, indiscriminately publishing posts in which information about phone tapping of many ministers and journalists has come In 2019, the journalists and social workers of India were spied on, so we thought to tell you and after 2 years once again in the news and that is why we are telling you It is a very difficult task to find out whether your phone has software or not, let us tell you that in 2019, around 1400 journalists and social workers of the world including India were spied on through the publisher, besides Amazon CEO Jeff Bezos's WhatsApp. 

The same software was also hacked. Israel has developed software for espionage One of the most dangerous spy software in the world works on Android and iOS devices, as mentioned earlier. You can understand why I have told this news to you, you should be very careful how dangerous it can be and for anyone's safety. It can also fall on the encrypted chat present in the phone, that is, it is not secure like WhatsApp and Telegram.

 The software can keep a close watch on your information. The thing to understand is that there is no icon of this software in the phone, through which you can identify this software Password Contact List Calendar Message Calling of Microsoft Camera and Win Messaging Apps Specializes in tracking feature, tracks user's GPS location I am telling you right now that there are more than 56 crore customers, the cost of the software is 60 million dollars i.e. about 55 crore 56 lakh ₹ 4000. 

The software available at this price gets a license for one year Up to 50 mobile phones can be monitored at a time, if the software can also turn their phones on and off without visit permission How do you like this news, you share this information, people be careful and people should know How did you guys like this news, do tell about it 

 दोस्तों नमस्कार, हम जो आपको खबर बताने जा रहे हैं, टेक्निकल सॉफ्टवेयर है यह दुनिया का सबसे अधिक मजबूत की जासूसी सॉफ्टवेयर है इजरायल के टेक्नोलॉजी ने इस जासूस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है 

यह दुनिया के सबसे खतरनाक जासूसी सॉफ्टवेयर में से एक है, जो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस दोनों पर जासूसी करता है आपको यह जानकारी होनी चाहिए, अंधाधुंध पोस्ट प्रकाशित करने वाले जिसमें कई मंत्रियों और पत्रकारों के फोन टैपिंग की जानकारी आई है 

2019 में हिंदुस्तान के जो पत्रकार थे और सामाजिक कार्यकर्ता थे, उनकी जासूसी की गयी, इसलिए हमने सोचा कि आपको बता दें और 2 साल बाद एक बार फिर से खबरों में आ गया है और इसीलिए हम आपको बता रहे हैं आपके फोन में सॉफ्टवेयर है या नहीं इसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल काम है 

आपको बता दें कि 2019 में प्रकाशक के जरिए ही भारत समेत दुनिया के करीब 1400 पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी हुई थी, इसके अलावा अमेजन के सीईओ जैफ बेजॉस के व्हाट्सएप को भी इसी सॉफ्टवेयर से हैक क्र लिया गया था। 

 इज़राइल ने जासूसी के लिए सॉफ्टवेयर को तैयार किया है दुनिया के सबसे खतरनाक जासूस सॉफ्टवेयर में से एक है जो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस मैं काम करता है, जैसा पहले बता चुका हूँ।

 आप समझ सकते मैंने यह खबर आपको क्यों बताई है, आप बहुत ध्यान रखें कि यह कितना खतरनाक हो सकता है और किसी की भी सिक्योरिटी के लिए यह फोन में मौजूद इन्क्रिप्टेड चैट को भी पड़ सकता है यानी इससे व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सुरक्षित नहीं है सॉफ्टवेयर आपकी जानकारियों पर बारीकी से नजर रख सकता है 

समझने वाली बात यह है कि फोन में इस सॉफ्टवेयर का कोई आइकन भी नहीं बनता है जिससे जिसके जरिए आप इसकी पहचान कर सके यह सॉफ्टवेयर पासवर्ड कांटेक्ट लिस्ट कैलेंडर मैसेज माइक्रोसॉफ्ट कैमरा और विन मैसेजिंग एप्स के कॉलिंग फीचर पर नजर रखने में माहिर है, यूजर का जीपीएस लोकेशन ट्रैक करता है मैं अभी आपको बता रहा हूं कि 56 करोड़ से ज्यादा है ग्राहक हैं

सॉफ्टवेयर की कीमत 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ 56 लाख ₹4000 है इस कीमत में उपलब्ध सॉफ्टवेयर का एक साल के लिए लाइसेंस मिलता है एक बार में 50 मोबाइल फोन पर नजर रखी जा सकती है, अगर सॉफ्टवेयर विजिट परमिशन के बिना उनके फोन को ऑन ऑफ भी कर सकता है 

 यह खबर आपको कैसी लगी हैं, आप इस जानकारी को साझा करें, लोग सावधान हो और लोगों को पता लगे आप लोगों को यह खबर कैसी लगी, इसके बारे में जरूर बताएं

Monday, July 19, 2021

कांवड़ यात्रा प्रतिबंध - उत्तराखंड सरकार Kanwar travel ban - Government of Uttarakhand

  

हरिद्वार में प्रवेश किया तो, कानून के तहत होगी कार्रवाई और 14 दिन तक रहना पड़ेगा कोरेन्टाइन में


ये खबर 18 जुलाई 2021 की है और तारीख इसलिए बता रहे हैं, की आप सावधान रहें और हरिद्वार जाने से बचें

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते उत्तराखंड में इस साल कावड़ यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के मद्देनजर फैसला लिया गया है

अगर कोई कावड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा जाएगा
प्रशासन ने बताया कि बिजनौर-हरिद्वार की सीमा चिड़ियापुर में शनिवार को दोनों राज्यों के  संबंध में समिति की बैठक हुई बैठक के दौरान उत्तराखंड में कावड़ यात्रा प्रभारी मंत्री को देखते हुए में यह फैसला लिया गया है

हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को घुसने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि के नजीबाबाद तहसील और हरिद्वार के बीच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कि अगर कोई कावड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है तो उसे हरिद्वार में 14 दिन के कोरेन्टाइन में अलग रखा जाएगा

प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान हर की पौड़ी सील रहेगी, इस बीच बिजनौर प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा पुराना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक निकाली जाएगी

हम भी आपसे यही विनम्र निवेदन करते हैं कि प्रशासन की बातें माने और अपनी मनमानी ना करें। कोरोना बीमारी है, जिसका हम सबको और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए यह करना है। बीमारी किसी को भी नहीं देखेगी, चाहे वह कोई भी हो

यह खबर आपको जो हमने बताई है, वह कैसी लगी कृपया जरूर बताएं

हमारी न्यूज़ समाचार आपको कैसे लगते हैं, इस खबर पर आपको क्या कहना है और आपको ये  खबर कैसी लगी, हमें और हमारे चैनल को आप की सभी बातों का जवाब के लिए पूरा-पूरा हम इंतजार करते हैं।
हम चाहेंगे कि आपको दिल से जवाब दें खबर अच्छी लगे तो ज्यादा शेयर करें
जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम

 

If you enter Haridwar, action will be taken under the law and you will have to stay in quarantine for 14 days.
 
This news is of 18th July 2021 and the date is being told so that you should be careful and avoid going to Haridwar.
The decision has been taken in view of not allowing Kavad Yatra in Uttarakhand this year due to the global pandemic of Corona.
If any Kavad traveler enters Haridwar, then action will be taken against him under the Disaster Management Act and he will be kept in Quarantine for 14 days. The administration said that this decision has been taken in view of the minister in charge of Kavad Yatra in Uttarakhand during the meeting of the committee regarding both the states on Saturday at Chidiyapur border of Bijnor-Haridwar.
The border of both the states will be monitored to prevent Kanwar pilgrims from entering Haridwar, it has also been decided in the meeting that CCTV cameras will be installed between Najibabad tehsil and Haridwar.
 
Haridwar administration told that if any Kavad traveler enters in violation of the order, then he will be kept in separate quarantine for 14 days in Haridwar. 
 
The administration told that Har ki Pauri will be sealed during the yatra, meanwhile, the Bijnor administration told that the Kavad Yatra in Uttar Pradesh will be taken out symbolically following the old virus guidelines. 
 
We also humbly request you to obey the words of the administration and do not do your own arbitrariness. Corona is a disease, which we all have to do while taking care of our family. Illness will not see anyone, no matter what How did you like this news that we have told you, 
 
please do tell How do you like our news news, what do you have to say on this news and how did you like this news, we and our channel completely wait for the answer of all your things.
 
We would like you to answer from the heart, if you like the news, then share more
Jai Hind, Jai Bharat, Vande Mataram

Friday, July 2, 2021

BJP, Modi, Andbhakton, MCD ka "Svach Bharat Abhiyan"

BJP, Modi, Andbhakton, MCD ka "Svach Bharat Abhiyan" 🇮🇳🤣🤣🤣🤣🤣

 

विजय विहार, सेक्टर 5 , रोहिणी, दिल्ली, भारत

पेट्रोल पंप के पास जहां पर सफाई और गंदगी का बहुत बढ़िया आलम है,

यहां पर कई नालों का बढ़िया मेल हो रहा है,

 यह जगह बीजेपी निगम पार्षद के कार्यक्षेत्र में आता है,

पर वह सुध नहीं लेना चाहते यह देखिए यह हाल है की निगम पार्षद विजय विहार का

 बीजेपी, मोदी और अंध भक्तों का स्वच्छ भारत अभियान देखते रहिए, दृष्य़ और यह हालात

विजय विहार की कबाड़ी मार्केट लोकप्रिय है

गंदगी और गंदे पानी का आलम देखिए कम से कम 3 से 4 महीने हो चुके हैं, यह बुरी हालत है
 

रिपोर्टर - IEN - राजेश यादव

 

Vijay Vihar, Sector 5, Rohini, Delhi, India 

Near the petrol pump, where cleanliness and filth are very good, 

There is a good combination of many drains here, 

This place comes under the jurisdiction of BJP Corporation Councilor,

But he does not want to take care, see this is the condition of the corporation councilor Vijay Vihar.

Keep watching the Swachh Bharat Abhiyan of BJP, Modi and Andh Bhakts 

Vijay Vihar's flea market is popular Look at the condition of dirt and dirty water, it has been at least 3 to 4 months, this is a bad condition 

Reporter - IEN - Rajesh Yadav

Human and Humanity (NGO) मानव व मानवता (गैर सरकारी संस्था)


21 जून 2021 मेरे जन्मदिन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर

21 जून 2021 को हमने औपचारिक घोषणा कर दी है कि, हम गैर सरकारी संस्था मानव व मानवता को चालू करने जा रहे हैं 

इस विशेष दिन पर पधारे गणमान्य सभी अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं. श्री राजकुमार जी, अशोक आहूजा जी, योगेश जी, कुर्बान अंसारी जी, कालीचरण जी, मोहम्मद शरीफ, पंकज अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह, मोहम्मद तय्यब, राकेश सिंह और खास आभार राजकुमार जी और कुर्बान अंसारी जी

https://youtu.be/F9D-x61ES1E 

21 June 2021 On the auspicious occasion of my birthday, International Yoga Day and Nirjala Ekadashi

On June 21, 2021, we have made a formal announcement that, we are going to start the NGO Human and Humanity.

I welcome all the dignitaries who come on this special day. Mr. Rajkumar ji, Ashok Ahuja ji, Yogesh ji, Qurban Ansari ji, Kalicharan ji, Mohammad Sharif, Pankaj Arora, Laxman Singh, Mohammad Tayyab, Rakesh Singh and special thanks Rajkumar ji and Kurban Ansari ji

Thursday, July 1, 2021

IEN

Description / Introduction    

https://www.youtube.com/channel/UC45v5Ba1NLKVWU8i31aLHlA/

This website is dedicated to all those who want to help people Also dedicated to those who are weak, helpless, troubled, sad.

यह वेबसाइट उन सभी को समर्पित है जो लोगों की मदद करना चाहते हैं, उन लोगों को भी समर्पित जो कमजोर, असहाय, परेशान, दुखी हैं

https://www.youtube.com/channel/UC45v5Ba1NLKVWU8i31aLHlA/

If you think that we have put a lot of effort or effort in making this video then you can donate any amount of money as per your wish, which will strengthen our work.

Google Pay, Phone Pay, PayTM - Number - Rajesh Yadav - 8459346059

Reporter, Social Worker & Sociologist 

International Entertainment Network (IEN)

 Jai Hind, Jai Bharat, Vande Mataram

अगर आपको लगता है की हमने ""वीडियो बनाने में बहुत मेहनत अथवा मेहनत की है तो"" आप हमें अपनी इच्छा अनुसार "कुछ भी धन राशि दान दे सकते हैं, जिससे हमारे काम को और मजबूती मिलेगी"

गूगल पे, फोन पे, पे टी एम - नम्बर - राजेश यादव - 8459346059 

संवाद दाता, सामाजिक कार्यकर्ता और समाजशास्त्री

अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन नेटवर्क (IEN)

जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम

दोस्तों नमस्कार, मेरा नाम राजेश यादव है. मैंने समाज शास्त्र से स्नातक की है

मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं, जो लोग परेशान हैं, लोगों को जागरूक करना चाहता हूं. बहुत सारे लोग हैं जो, सिर्फ जानकारी के अभाव में बहुत परेशान रहते हैं

मेरा उद्देश यही है कि जो लोग गरीब हैं, बेसहारा हैं या किसी जानकारी के चक्कर में बेकार परेशान हो रहे है, उन सबकी मदद करना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी हो "जो कि समाज से थोड़ा नीचे के तबके के लोग हैं"

हम चाहते हैं कि आप लोग भी इस अच्छे काम में मेरा योगदान दें है और बताएं कि आपको किस-किस तरह की असुविधा होती है

जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम

Jai Hind, Jai Bharat, Vande Mataram

Hello friends, my name is Rajesh Yadav. i graduated from sociology.

I want to serve people, people who are troubled, I want to make people aware. There are many people who are very upset just because of lack of information.

My aim is that I want to help all those who are poor, destitute or are getting unnecessarily troubled in the matter of information, whoever it is "who are people from a little lower section of the society".

We want you guys to contribute to this good work and tell me what kind of inconvenience you are facing.

Jai Hind, Jai Bharat, Vande Mataram